पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का का निधन, कुछ दिन पहले पाए गए थे कोविड-19 पॉजिटिव!
डॉ.दीपक कुमार ब्यूरो रिपोर्ट:
बिहार के जेडीयू विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का निधन हो गया है। तीन दिन पहले मेवालाल चौधरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेवालाल चौधरी पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती थे। मेवालाल चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से जेडीयू के विधायक थे। सोमवार 19 अप्रैल सुबह 4 बजे 68 वर्षीय मेवालाल चौधरी ने पटना के पारस अस्पताल में अंतिम सांस लीं। बताया जा रहा है कि मेवालाल चौधरी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
सीएम नीतीश कुमार ने मेवालाल चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ने कहा है, उनका निधन दुखद है और शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में ये एक अपूरणीय क्षति है। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री बनने के बाद फौरन देना पड़ा था इस्तीफा,जदयू विधायक और नीतीश सरकार के कैबिनेट में पूर्व शिक्षा मंत्री रहे मेवालाल चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव- 2020 में तारापुर सीट चुनाव जीता था। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट में उन्हें शिक्षा मंत्री का पद दिया था। लेकिन उनके शिक्षा मंत्री बनते ही काफी विवाद हुआ था। विपक्ष मे उन्हें दागी नेता कहा था। विवाद इतना बढ़ा कि मेवालाल चौधरी को महज कुछ ही घंटों में शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button