गिरीडीह :विभिन्न क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए फ़्लैग मार्च किया गया।
गिरीडीह ब्यूरो रिपोर्ट :
वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्य सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा कई तरह के उचित कदम उठाए जा रहे है। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत आने वाले त्योहारों के निमित्त विधि व्यवस्था संधारण एवं कोरोना प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालन कराने के उद्देश्य से आज उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के नेतृत्व में वरीय पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों के साथ जमुआ, राज धनवार, बिरनी एवं सरिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए फ़्लैग मार्च किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा समस्त जिलेवासियों से यह अपील की गई कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि आम जनों की सुरक्षा के साथ साथ सभी आवश्यक नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा सके। इस दौरान मास्क की उपयोगिता, साफ सफाई तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रुप से अनुपालन करें। जब भी घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग अवश्य करें। आम नागरिकों से विधि व्यवस्था एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button