मास्क,सामाजिक दूरी और स्वच्छता बेहद जरूरी,इसे समझें..
दुमका ब्यूरो रिपोर्ट /झारखंड
वैश्विक महामारी कोविड-19 से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।जिले में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने शहर के विभिन्न दूकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से कहा कि दुकान में आने वाले ग्राहकों के बीच सामाजिक दूरी बनी रहे इसका ध्यान रखें,साथ ही दुकान आने वाले सभी ग्राहक मास्क पहने रहे इसका विशेष ध्यान रखें। दुकान पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा ना हो इसे सुनिश्चित करें। खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदार ग्राहकों को सामग्री पैक कर उपलब्ध कराएं।
उपायुक्त ने कहा कि दिन प्रतिदिन जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।सभी को विशेष सतर्कता बरतनी जरूरी है। किसी के डर से नहीं अपना और अपने परिवार के लिए कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करें। बेवजह घरों से निकलने से बचें।अति महत्वपूर्ण कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले तथा इस दौरान मास्क तथा सामाजिक दूरी का पालन निश्चित रूप से करें।
इसके उपरांत उपायुक्त ने पुराना सदर अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण किया एवं साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो,सिविल सर्जन आनंद झा सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button