रक्तदान शिविर का शुभारंभ हज़ारीबाग की प्रतिभा रेस्टलर सुश्री श्रद्धा शर्मा ने किया ।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
आज दिनांक 14/4/2021 दिन बुधवार को डॉ बसंत दिगंबर अगासे सेवा संस्थान, मालवीय मार्ग हज़ारीबाग में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर वोलंटरी हैब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं मेडिकल कॉलेज हज़ारीबाग के सहयोग सेे थैलेसीमिया पीड़ित रोगियों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर सचिव शिव सेवक सिंह जी,संस्कार भारती के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव जी,नगर कार्यवाह अनिल जी,आदित्य जी,समीर जी,पाठक जी एवं वोलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया।मौके पर नगर विस्तारक दीपक जी ने रक्तदान के महत्व के ऊपर प्रकाश डाला।डॉ भीमराव अंबेडकर जी के तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ हज़ारीबाग की प्रतिभा रेस्टलर सुश्री श्रद्धा शर्मा ने किया ।
ततपश्चात अमित कुमार ,हर्ष गौतम,हर्ष राज,विवेक कुमार,सास्वत सहाय, सुरेश कुमार,रानू कुमार गुप्ता, मिथिलेश सिंह,सूरज प्रजापति, पप्पू कुमार पांडेय,अमन दयाल सिंह,केशर नारायण तिवारी,प्रिया रंजन मुर्मू,दीपक सोनी,नितेश कुमार मोदी,श्रद्धा शर्मा,रोशन सिंह,प्रकाश सिन्हा, अभिषेक सिंह,सूरज वर्मा,समीर कुमार,अंकित कुमार,रवि कुमार, राज किशोर,आशुतोष कुमार सिंह, आशीष मिश्रा, रवि कुमार मंडल,विक्रम कुमार आदि 28 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता के उत्तम कार्य मे सहयोग दिया।रक्तदान शिविर को सफल बनाने में डॉ नीरज कुमार,मुरली प्रजापति एवं उनके सहयोगियों एवं वोलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के महासचिव विनीत छाबड़ा(लक्की),समीर कुमार,पुनीत सिंह आदि का पूर्ण सहयोग रहा। वोलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने आयोजक संस्थान को प्रमाण पत्र देते हुए कहाँ की इस कोरोना काल मे जहाँ लोग घर से निकलने में कतरा रहे है वैसे में संस्थान के इन योद्धाओं ने रक्तदान कर मानवता का कार्य किया है वो अनूठी मिशाल है तथा अन्य संस्थाओं से भी विनती की है कि वे भी इसी तरह का रक्तदान शिविर का आयोजन कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दे। 🙏🙏
#रक्तदानजीवनदान #रक्तदान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button