स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के आग्रह पर जेपी चिकित्सालय भोपाल के डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव त्याग-पत्र वापस लेने को हुए तैयार ।
ब्यूरो रिपोर्ट डॉ.दीपक कुमार
डॉ. प्रभुराम चौधरी के आग्रह पर जेपी चिकित्सालय भोपाल के डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव त्याग-पत्र वापस लेने तैयार हुए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कोरोना के इस संकट काल में सभी से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा हम सब मिलकर कोरोना काल के इस बुरे दौर से निश्चित तौर पर सफलता के साथ बाहर निकलेंगे।
डॉ.श्रीवास्तव शनिवार को कोरोना वार्ड में ड्यूटी के दौरान मरीज के परिजन द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से आहत हुए और उन्होंने सेवा से त्याग-पत्र देने की पेशकश कर दी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने घटना की जानकारी मिलने पर डॉक्टर श्रीवास्तव से फोन पर चर्चा की। मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मेरे द्वारा डॉक्टर श्रीवास्तव को समझाइश दी गई कि कोरोना संकटकाल में प्रदेश के नागरिकों को चिकित्सकों की सेवाओं की बहुत जरूरत है। घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि डॉ. श्रीवास्तव ने उनके आग्रह पर अपना इस्तीफा वापस लेने का कहा है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पहले वहा के विधायक एवं उसके समर्थक ने डॉक्टर के साथ बहुत ही दूर व्यवहार किया था।इसी कारण डॉक्टर साहब स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button