सतना : प्राइवेट अस्पतालों की कोविड यूनिट का किया निरीक्षण !

सतना मध्यप्रदेश ब्यूरो /सुधीर शुक्ला

आज सतना कलेक्टर ने एसपी धर्मवीर सिंह के साथ शहर के प्राइवेट अस्पताल और निजी नर्सिंग होम का निरीक्षण कर कोविड मरीजों के उपचार और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सार्थक अस्पताल के भ्रमण के दौरान पहला कोविड मरीज को भर्ती कराया तथा व्यवस्थाओं एवं मेडीकल हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली।
शहर के सार्थक हास्पिटल, आयुष्मान हास्पिटल, नाहर नर्सिंग होम और पाठक हास्पिटल का निरीक्षण कर कोविड मरीजों को भर्ती करने, उनके आवागमन के मार्ग एवं आईसीयू बेड तथा कोविड सामान्य ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था तथा उपचार सुविधाओं का जायजा लिया। सार्थक अस्पताल के निरीक्षण के दौरान संचालक डॉ सुनील अग्रवाल, डॉ आरके पाण्डेय, डॉ भरत बोरा एवं नर्सिंग स्टाफ से चर्चा की एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुये प्रशासनिक अनुभव साझा किये। सार्थक हास्पिटल में 6 आईसीयू बेड सहित 20 बेड कोविड यूनिट प्रारंभ की गई है। जिसमें पहला मरीज भर्ती कराया एवं इलाज के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान सार्थक हास्पिटल की आधुनिक पैथालॉजी और उपकरणों का अवलोकन भी किया और कहा कि प्राइवेट अस्पताल और नर्सिग होम कोविड पेशेन्ट की जांच और उपचार के पैकेज भी मरीजों की जानकारी के लिये प्रदर्शित करायें।
भ्रमण के दौरान आयुष्मान हास्पिटल का भी निरीक्षण किया। यहाँ अस्पताल के संचालक डॉ रजनीश जायसवाल और डॉ राकेश अग्रवाल ने कोविड वार्ड का अवलोकन कराते हुये बताया कि अस्पताल में दूसरी मंजिल पर 2 कक्षों में 10 ऑक्सीजन बेड कोविड मरीजो के लिये प्रारंभ किये गये है और 4 बेड आईसीयू के रहेंग। अस्पताल में चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की बैठक लेकर प्रशासकीय और कोविड चिकित्सा के अनुभव साझा किये तथा उत्साहवर्धन किया।
इसी प्रकार नाहर नर्सिंग होम के भ्रमण के दौरान प्रथम तल पर 4 कक्षों में बनाये गये कोविड मरीज वार्ड का निरीक्षण किया। संचालक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि कोविड वार्ड को पार्टीशन कर अलग किया जायेगा। इसके बाद सेमरिया चौक चाणक्यपुरी स्थित पाठक हास्पिटल का निरीक्षण कर कोविड मरीजों के भर्ती और उपचार सेवाओं की व्यवस्था का जायजा लिया। पाठक हास्पिटल में दो कक्षो में 8 बिस्तरों की व्यवस्था, सघन चिकित्सा इकाई तथा हाई डेंसिटी वार्ड के रूप में की गई है। निजी अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान कोविड मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सक, नर्सेस और पैरामेडीकल स्टाफ की पृथक से बैठक लेकर प्रशासकीय एवं चिकित्सकीय अनुभव आपस में साझा किये। साथ ही कहा कि आवश्यक होने पर सभी प्राइवेट हास्पिटल और नर्सिंग होम में कोविड मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सक एवं नर्सेस का जिला चिकित्सालय के कोविड इंचार्ज और विशेषज्ञों से ओरिएन्टेशन की भी व्यवस्था कराई जायेगी। सभी प्राइवेट अस्पतालों में हाई-फ्लो ऑक्सीजन नोजल की व्यवस्था कर लें तथा कोविड वार्ड को अस्पताल के अन्य वार्डों से पृथक रखने पार्टीशन कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान डीएचओ डॉ चरण सिंह भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान निजी हास्पिटल में किये जा रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्य का भी जायजा लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.