माँ ललिता अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट देवघर
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य सुरक्षा व कोविड केयर सेंटर की आवश्यकता को देखते हुए माँ ललिता अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान आपदा की स्थिति में अस्पताल के उपयोग को लेकर संबंधित अधिकारियों व अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि प्रथम चरण में अस्पताल में पहले से मौजूद संसाधनों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु 50 ऑक्सिजन बेड की व्यवस्था के साथ ,10 आई.सी.यू, जेनरल वार्ड के अलावा 07 स्पेशल रूम की सुविधा को जल्द से जल्द दुरुस्त कर लें, ताकि संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु यहाँ प्रशिक्षित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति तय समय के अनुरूप की जा सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button