छतरपुर में 36 करोड़ लागत की 19 इकाईयां का लोकार्पण एवं भूमिपूजन !
ब्यूरो रिपोर्ट छतरपुर /मध्यप्रदेश (स्टेट ब्यूरो मध्यप्रदेश )
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में 4 हजार 200 करोड़ रूपए निवेश से 1 हजार 891 शुष्क, लघु एवं मध्यम उद्यमों की इकाईयों का वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम 8 अपै्रल, गुरूवार को भोपाल में सम्पन्न हुआ। इसमें छतरपुर जिले की 36 करोड़ लागत से स्थापित 19 औद्योगिक इकाईयां भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए अर्थव्यवस्था एवं रोजगार, अद्यौसंरचना, शिक्षा तथा स्वास्थ्य और गुड गवर्नेंस का रोडमेप तैयार किया गया और प्रतिमाह 1 लाख बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया। मुख्यमंत्री ने नागरिकों का आव्हान करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना, दो गज की दूरी रखना और हाथों को साफ करना नितांत जरूरी है। उन्होंने कहा कि एमपी का अर्थ है मास्क पहनना। इसीलिए समाज के सभी लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनें।
कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री श्री ओपी सकलेचा ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए समयबद्ध कार्यक्रम के तहत कदम बढ़ाए गए हैं और जरूरत अनुसार सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। खजुराहो सांसद श्री बीडी शर्मा ने एक साथ 1891 औद्योगिक इकाईयां शुरू होने पर प्रसंता व्यक्त करते हुए कहा कि एमएसएमई कार्यक्रम से औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार सृजन तेज होगा। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की दिशा में सरकार के प्रयास मील के पत्थर साबित होंगे। कोविड संक्रमणकाल में यह उपलब्धि पाना गौरव की बात है। प्रदेश के युवा नौ जवानों को रोजगार का अवसर मिलना प्रसन्नता की बात है। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री कमल पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ऑडिटोरियम छतरपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती अनुरागी और चंदला विधायक श्री राजेश प्रजापति तथा टिम्बर एसोशिएशन के श्री कौशल किशोर, खजुराहो सांसद के प्रतिनिधि श्री प्रमोद शुक्ला सहित औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह जीएम डीआईसी श्री आशुतोष गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थिति रहे। विधायक श्री राजेश प्रजापति ने कहा कि आज खुशी का दिन है कि शुष्क, लघु एवं मध्यम उद्योगों का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कोरोनाकाल के संकट में बहुआयामी एवं सामाजिक धरोहर सिद्ध होगा। इससे जरूरतमंद लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार सुलभ होगा।
उल्लेखनीय है कि चन्द्रपुरा क्षेत्र के समतलीकरण एवं अन्य विकासमूलक कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा ढ़ाई करोड़ तथा विद्युतीकरण के लिए 81 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं।
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि छतरपुर जिले में औद्योगिक इकाईयों की स्थापना एवं विकास के लिए प्रुडेंसियल उपलब्ध है। जिला यातायात, ट्रेन और हवाई मार्ग की सुविधा से जोड़ा है। यहां से कानपुर, भोपाल, अहमदाबाद एवं मुम्बई के लिए मार्केटिंग सुविधा भी उपलब्ध हैै। प्रशासन स्तर पर गुजरात के अमहदाबाद और मुम्बई से फ्लाइट सेवा चालू कराने के प्रयास जारी हैं उन्होंने जिले के उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि छतरपुर जिले को औद्योगिक इकाईयों के क्षेत्र में विकसित करने की प्रतिज्ञा लें और जिलों को बेहतर बनाने में हरसंभव मदद करें।
जिला प्रशासन उद्योग पतियों को चाही जाने वाली हर सुविधा मुहैया कराने के लिए तत्पर एवं संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आईटी कम्पनी को छतरपुर लाने का प्रयास भी किया जा रहा है। उद्योगपति एवं खुलकर पूंजी निवेश करें। प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कन्यापूजन किया गया। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 19 औद्योगिक इकाईयां 36 करोड़ की लागत से शुरू की गई हैं। आगामी कुछ महीनों में 17 और इकाईयां उत्पादन करने की श्रेणी में आएंगी। जिले में वुडन फर्नीचर की संभावना को देखते हुए ग्राम पठापुर में 73 एकड़ शासकीय भूमि पर फर्नीचर क्लस्टर का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। भारत सरकार एमएसएमआई मंत्रालय की स्वीकृति के यहां कॉमन फैसिलिटी सेंटर भी विकसित होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button