
उपायुक्त कार्यालय में श्री प्रभात सिन्हा फ्लिपकार्ट हेड कॉरपोरेट एवं गवर्नमेंट अफेयर्स ने उपायुक्त अबु इमरान से की मुलाकात
ब्यूरो रिपोर्ट लातेहार :
उपायुक्त लातेहार अबु इमरान जिला के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासरत है। जिला में रोजगार सृजन के लिए उनके द्वारा कई सार्थक प्रयास किए गये हैं*। उपायुक्त अबु इमरान से गुरुवार को प्रभात सिन्हा फ्लिपकार्ट के हेड कॉरपोरेट एवं गवर्नमेंट अफेयर्स ने मुलाकात किया। इस दौरान उपायुक्त ने श्री प्रभात सिन्हा द्वारा वेयरहाउस निर्माण हेतु चंदवा एवं बालूमाथ में किये गये भूमि निरीक्षण के बारे में जानकारी लिया *। *साथ ही उपायुक्त ने कहा कि चंदवा में वेयरहाउस निर्माण होने से जिले का विकास होगा साथ ही जिले के लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। चंदवा वेयरहाउस निर्माण पर उपायुक्त ने कहा कि चंदवा से रांची से दूरी बहुत कम है तथा यहां रेल कनेक्टिविटी की सुविधा भी है। जिससे वेयरहाउस में प्रोडक्ट पहुंचाने में आसानी होगी।
*उपायुक्त ने श्री प्रभात सिन्हा से जिले के लोगों का लोकल प्रोडक्ट ऑर्गेनिक मधु, पलाश प्रोडक्ट, मड़ुआ आटा एवं महुआ जैसे उत्पादों को फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन जोड़कर बेचने को लेकर बात कही। वहीं श्री प्रभात सिन्हा हेड कॉरपोरेट एंड गवरमेन्ट अफेयर्स ने बताया कि झारखंड सरकार से एमओयू में राज्य में 49 फुलफिलमेंट सेंटर और फैसिलिटी हब बनाया जाना है जिनमें करीब तीन हजार लाेगाें काे राेजगार मिलेगा। आगे उन्होंने बताया कि वेयरहाउस निर्माण हेतु किये गए भूमि निरीक्षण में चंदवा लोकेशन उन्हें पसंद आया है, तथा वे लातेहार में किए गए भूमि निरीक्षण की रिपोर्ट के साथ अपने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर लातेहार जिला में फुलफिलमेंट सेंटर और फैसिलिटी हब निर्माण पर चर्चा कर सहमति बनाने का प्रयास करेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button