जनता दरबार में आए हुए आवेदनों पर संबंधित विभागों के साथ विचार विमर्श किया गया!

गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट /रंजीत भगत की रिपोर्ट …

आज दिनांक 05.04.2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जनता दरबार में आए हुए आवेदनों पर संबंधित विभागों के साथ विचार विमर्श किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में महोदय के द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही साथ जनता दरबार में आए हुए आवेदनों पर गहन जांच कर संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव के द्वारा मंगलवार एवं गुरुवार को जनशिकायत से संबंधित मामले उपायुक्त कार्यालय गोड्डा में 11:00 बजे पूर्वाहन से 1:00 बजे अपराह्न तक सुना जाता है। उपायुक्त महोदय ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दरबार में आए हुए विभिन्न विभागों के सभी लगभग 905 लंबित मामलों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र निष्पादित करें। संबंधित विभाग के द्वारा अब तक कुल 658 प्रतिवेदन प्राप्त किए गए हैं जिन पर आपत्ति जताते हुए महोदय के द्वारा बताया गया कि यथाशीघ्र संबंधित पदाधिकारी संज्ञान में लेते हुए पेंडिंग मामलों की जांच कर उन्हें निष्पादित करें । जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री अनिल टुडू को निर्देश दिए गए कि जिले में शिकायत से संबंधित सारे संचिकाओं का निष्पादन यथाशीघ्र की जाए।

बैठक में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अभय कुमार के द्वारा बताया गया कि जिले में समाचार पत्र में प्रकाशित कुल 66 मामलों में से 30 मामलों का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है जिनके लिए संबंधित विभाग को निष्पादन हेतु पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उपायुक्त महोदय के द्वारा जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि जिले में समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर संबंधित विभागों के साथ संपर्क स्थापित कर मामलों का निष्पादन किए जाए। उपायुक्त महोदय के द्वारा बताया गया कि जिले में आपूर्ति विभाग के अंतर्गत पेंडिंग पड़े मामले जिनका निष्पादन हो गया है उनको संचिका सूची से बाहर किए जाए। उपायुक्त महोदय ने सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा को निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के काफी सारे मामले पेंडिंग पड़े हुए जिसे लेकर आप अपने स्तर से समीक्षा कर पेंडिंग पड़े कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट संलग्न करें।

बैठक में महोदय द्वारा पेयजल संबंधी मामलों को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी को देखते हुए पेयजल संबंधी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिए जाएं।महोदय ने PHED विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में पेयजल की व्यवस्था एवं छूटे हुए शौचालय निर्माण संबंधी कार्यों में तेजी लाएं। बैठक में शिक्षा विभाग के पेंडिंग पड़े मामलों विचार करते हुए संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा यथाशीघ्र पूर्ण किए जाएं ।

बैठक में उपायुक्त महोदय ने अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा सहित सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद को निदेश दिए गए कि विकलांगता सर्टिफिकेट को लेकर आपस में समन्वय स्थापित करते हुए आ रही समस्याओं को दूर करें। बैठक में महोदय ने कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर को लेकर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, इसे देखते हुए मास्क का प्रयोग एवं सामाजिक दूरी का प्रयोग अवश्य करें, साथ ही दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी को महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सघन चेकिंग जांच अभियान चलाया जाए।

मौके अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री जीतेंद्र कुमार देव, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती फुलमणी खलको, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी कार्यालय प्रधान मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.