आज से सभी प्रखंडों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती की जाएगी
लातेहार ब्यूरो रिपोर्ट….
गर्मी के पूर्व जिले के प्रत्येक गांव एवं टोले में पेयजल सुविधा बहाल करने को लेकर उपायुक्त अबु इमरान पूूरी तरह से कटिबद्ध हैं । उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर आज सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुमार कुजूर के द्वारा जिले के सभी 9 प्रखंडो में ख़राब पड़े चापाकलों की मरम्मती के लिए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यालय परिसर से 9 वाहन मिस्त्री एवं साथ रवाना किया गया ।
इस मौके पर कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुमार कुजूर ने बताया कि चापाकल ख़राब होने के वजह से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसलिए जिला के सभी प्रखंडों में खराब पड़े चापाकलो की मरम्मती हेतु चापाकल मरम्मती वाहन रवाना किया गया।उन्होंने जानकारी दिया कि उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर जिला एवं प्रखंड स्तर पर पेयजल समस्या के निदान के लिए नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है । श्री राजेश कुजूर सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल लातेहार को जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जिनका मोबाइल व व्हाट्सएप नंबर 9431054379 है। श्री संजीव कुमार निम्न वर्गीय लिपिक पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लातेहार जिनका मोबाइल नंबर 74882 63321 तथा श्री राजीव रंजन मोबाइल नंबर 8051028839 है को जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है l प्रखंड स्तर पर भी चापाकलों की मरम्मती तथा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से संबंधित समस्या से समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष का गठन कर उसके नोडल पदाधिकारी का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया है l
*प्रखंडवार नोडल पदाधिकारी का नाम एवं मोबाईल नम्बर*
*लातेहार – वीरेंद्र कुमार सिंह, 8210573569*
*मनिका – महेंद्र राम 912244855*
*चंदवा – विजय मिंज 8076379837*
*बालूमाथ – विजय मिंज 8076379837*
*बारियातू – बुधराम भगत 7488575755*
*हेरहंज – बुधराम भगत 7488575755*
*गारू – महेंद्र राम 9122448551*
*बरवाडीह – महेंद्र राम 9122448551*
*महुआडांड़ – महेंद्र राम 9122448551
*कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जितेंद्र कुमार कुजूर ने आमजनों से अपील की है कि चापाकल ख़राब होने अथवा पेयजल से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या होने की सूचना जिला/प्रखंड स्तरीय कंट्रोल रूम के नंबर पर दें ताकि समस्या का अविलम्ब निराकरण किया जा सके !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button