
बेरमो कोयलांचल में खड़े ट्रक में मिला ड्राइवर का शव … जांच में जुटी पुलिस !
बोकारो ब्यूरो रिपोर्ट …
बेरमो थाना क्षेत्र के सीसीएल ढोरी एरिया के अंतर्गत एएडीओसीएम(अमलो ) के 60 टन वजन घर के समीप खड़े कोयला लोड लेने के लिए ट्रक JH09M 8308 के ड्राइवर 35 वर्षीय धर्मेंद्र यादव मौत हो गई।रविवार को सुबह यह खबर आग की तरह फैल गई ।धटना की सूचना पुलिस को दी गई ।खबर पाकर पुलिस सहित काफी संख्या में लोग जमा हो गए ।एंबुलेंस से केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।बेरमो पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु चास भेज दिया।लोगो कहना है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है।होली में गांव गया था.कल ही गांव से यंहा आया था।अमलो 60 टन वजन घर के समीप कांटा कराने के लिए खड़ा था ट्रक में सोया था।नंबर आने पर ट्रक आगे नहीं बढ़ने पर लोगो देखा कि ट्रक में ड्राइवर सीट पर सोया है। चिल्लाने और हल्ला करने पर भी नहीं उठा।पुलिस की उपस्थिति में उसे आनन-फानन में लोग केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया।मृतक का एक 5 वर्ष और दूसरा 3 वर्ष का पुत्र है। मृतक बिहार के जिला नवादा के नादरीगंज थाना के परसा गांव का रहने वाला है।करगली बाजार निवासी मनीष यादव का ट्रक बताया जा रहा है।पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button