सीसीएल के कार्यालय अधीक्षक की मौत, दो बेटी, एक बेटा सहित पत्नी पॉजिटिव
ब्यूरो रिपोर्ट बोकारो ..
बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल स्थित
सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत 50 वर्षीय सीसीएल कर्मी की मौत कोरोना से रांची रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी है। इसकी पुष्टि बेरमो बीडीओ रोशन कुमार और गोविंदपुर सीसीएल स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विपिन कुमार ने किए है । इस संबंध में बीडीओ रोशन कुमार ने बताया कि सीसीएल कर्मी को होली के एक दिन पूर्व बिमार पड़ गया। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे स्थानीय गांधीनगर सीसीएल अस्पताल ले गए थे। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स में भर्ती कराया गया। जहां जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके अलावे इनके दो बेटी, एक बेटा सहित पत्नि भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी। इन चारों का इलाज रिम्स में ही किया जा रहा है। बताया जाता है कि सीसीएल कर्मी कसमार प्रखंड स्थित पैतृक गांव पीरो अपनी चाची की श्राद्धकर्म में गए थे। वहां से वापस
गोविंदपुर लौटने पर उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी थे। जिसे सीसीएल के गांधीनगर अस्पताल इलाज में भर्ती कराया गया, जहां जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परिजनों ने उसे रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां इलाज के दौरान गुरूवार को उसकी मौत हो गयी। एमएस विपिन कुमार ने लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए माक्स लगाने सहित शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने का अनुरोध लोगों से किया है। लोगों से अनुरोध किया है कि कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं । यह सुरक्षित है । उन्होंने लोगों से सतर्क रहने का भी अनुरोध किया है । वहीं घटना के बाद गोविंदपुर परियोजना सहित कॉलोनी में शोक व्याप्त है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button