शिक्षक भविष्य के निर्माता हैं – उपायुक्त गुमला
शिक्षक उस सूर्य के समान हैं जिनसे ज्ञान की रौशनी निकलती है, जिससे पूरा समाज आलोकित होता है – अपर समाहर्त्ता
गुमला ब्यूरो रिपोर्ट :
गुमला/ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलाव का जिले के सभी विद्यालयों में रोकथाम हेतु कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन तथा छात्रवृत्ति की समीक्षा के मद्देनजर विद्यालय प्रबंधन समिति की एक दिवसीय कार्यशाला नगर भवन में आयोजित किया गया।
_कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा कि इस कार्यशाला को आयोजित करने का उद्देश्य मुख्यतः जिले के सभी विद्यालयों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा छात्रवृत्ति संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षक सिर्फ वह नहीं जो कक्षा में बच्चों को पढ़ाए, बल्कि हर वो शख्स शिक्षक है जो अपने साथ-साथ अपने समाज को भी शिक्षित करने में अपना योगदान देता हो। उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को दृष्टिपथ करते हुए कहा कि जिले के उच्च कक्षा के (09-12) विद्यालय खुल गए हैं। किंतु विद्यालय जाने वाले 80 प्रतिशत विद्यार्थी ऐसे हैं जो मास्क का उपयोग नहीं करते हैं। कोरोना काल में हमें सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने साथ-साथ अपने समाज की भी रक्षा करनी होगी। इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि सभी स्कूलों में आने वाले बच्चों को कोविड से बचाव हेतु निर्धारित मूलमंत्र यथा मास्क, सामाजिक दूरी तथा निरंतर हाथ धुलाई के नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों से अपने-अपने विद्यालयों में शत-प्रतिशत बच्चों को मास्क लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने छात्रवृत्ति की चर्चा करते हुए कहा कि जिले के लगभग 1525 विद्यालयों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा रहा है। इन विद्यालयों के लगभग 76 हजार 119 विद्यार्थियों का डाटा अपलोड कर दिया गया है। जबकि 176 वैसे विद्यालय हैं जिनका डाटा अबतक अपलोड नहीं हो पाया है। इसपर उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों से छूटे हुए बच्चों का डाटा अविलंब अपलोड कराने का निर्देश दिया ताकि उन्हें ससमय छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा सके। इसके सात ही उन्होंने सही समय पर बच्चों को पोषाहार, पोषाक, छात्रवृत्ति, स्कूल किट इत्यादि मुहैया कराने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों से अपने-अपने विद्यालयों को आदर्श बनाने की दिशा में प्रेरित किया। इस संबंध में उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों से समय पर नामांकन कराने, समय पर विद्यार्थियों को सरकार की सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने विद्यालयों को आदर्श बनाने की आवश्यकता है, जिससे गुमला जिला शिक्षा के मामले में आत्मनिर्भर बन सके। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों से विद्यार्थियों को समाज की कुरीतियों अर्थात् अंधविश्वास, डायन प्रथा आदि के विषय में जागरूक करने पर विशेष जोर दिया। अंत में उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों से कहा कि शिक्षक भविष्य के निर्माता हैं अतः शिक्षकों को समाज के विकास तथा भविष्य के निर्माण में संवेदनशीलता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षक उस सूर्य के समान हैं जिनसे ज्ञान की रौशनी निकलती है, जिससे पूरा समाज आलोकित होता है। उन्होंने शिक्षकों को संवेदीनशीलता एवं सार्थकता के साथ जिले के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने की दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने आगे कहा कि आज समाज के आगे बढ़ाने में शिक्षको की भूमिका अहम है। आप बच्चों में पढ़ाई के प्रति ललक पैदा करें, मेधावी छात्रों के साथ-साथ कमजोर विद्यार्थियों के योग्यता संवर्द्धन पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। इसके लिए बेहतर रणनीति बनाएं। उन्होंने छात्रवृत्ति की चर्चा करते हुए कहा कि आज लगभग 24000 छात्रों के छात्रवृत्ति की राशि उनके आधार कार्ड लिंक नहीं होने के कारण उनके खातों में हस्तांतरित नहीं हो पा रही है, जो कि अत्यंत चिंता का विषय है। इसपर उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों से सजगता एवं गंभीरता के साथ आधार लिंकेज व अन्य त्रुटियों में अविलंब सुधार करते हुए छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ता प्रसार को देखते हुए जिले के सभी विद्यालयों में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।
कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र पाण्डेय ने कार्यशाला की भूमिका की जानकारी दी। कार्यशाला का संचालन ए.डी.पी.ओ पीयुष गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रधानाध्यापकों ने छात्रवृत्ति एवं विद्यालय प्रबंधन से संबधित विचार साझा किए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button