उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना !
पोषण पखवाड़ा के तहत् आज दिनांक 18.03.2021 गुरूवार को उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश, उप विकास आयुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती अंजलि यादव द्वारा संयुक्त रुप से समाहरणालय परिसर से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सर्वप्रथम हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से संबंधित कार्य को जागृत करने हेतु पोषण रथ पर संकलित हस्ताक्षर बोर्ड पर उपायुक्त महोदय गोड्डा ,पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त महोदया गोड्डा एवं अन्य के द्वारा हस्ताक्षर किया।*
*जिले के सभी प्रखण्ड/पंचायतों का भ्रमण कर पोषण रथ कुपोषण के प्रति जागरूक करेगा। पोषण रथ जिला के प्रखण्ड और पंचायत स्तर पर जाकर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करेगा। राज्य में 08 से 31 मार्च 2021 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पोषण पखवाड़ा के दौरान वर्ल्ड विजन एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय, गोड्डा के ओर से जिले में विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहें है। घरेलू उपायों से बच्चों को किस तरह कुपोषण मुक्त किया जा सकता है। इस पर विषेष चर्चा की जा रही है। पोषण रथ के माध्यम से जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है कि ताकि कोई बच्चा कुपोषित ना हो। जिला प्रशासन का प्रयास है कि कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केन्द्र के माध्यम से बेहतर उपचार मिले।
मौके पर उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती कलानाथ ने कहा कि पोषण रथ के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जा रहा है। इसके साथ ही 06 माह से लेकर 02 वर्ष तक के बच्चों को घर में पका खाना खिलाने की सलाह दी जा रही है ताकि कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार ना हो। इस पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए वर्ल्ड विजन एवं जिला समाज कल्याण विभाग योजनाबद्ध कार्य कर रही है। नाराः-सही पोषण देश रोशन।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button