जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा आमजनों को मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों एवं चौक-चौराहों का किया गया भ्रमण
पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय लिंडा के द्वारा आमजनों को मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित विभिन्न पेट्रोल पंपों एवं चौक चौराहों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान द्वय पदाधिकारियों के द्वारा पेट्रोल पंप संचालकों तथा दुकानदारों एवं मॉल संचालकों को *”नो मास्क-नो पेट्रोल/नो मास्क-नो एंट्री”* के स्लोगन का पंपलेट वितरित किया गया। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में आमजनों को मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से वृहद अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस अधीक्षक और जिला के सभी वरीय पदाधिकारी भी इस कार्य में लगे हुए हैं तथा आगामी दिवस से नियमानुसार जुर्माना करने का भी प्रावधान किया जाएगा।
उपायुक्त के द्वारा सभी जिले वासियों से अपील किया गया कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए आप सभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि आप सभी अवगत होंगे कि पूरे देश में जितना संक्रमण का सूचना विगत तिथि में आया है वह सचमुच चिंताजनक है परंतु पश्चिमी सिंहभूम जिले में अभी तक स्थिति साधारण है और यदि आप मास्क नहीं पहनेंगे एवं समाजिक दूरी का अनुपालन नहीं करेंगे तो आप अपने आप को और अपने परिवार को खतरे में डाल सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि आगामी दिवस से जिले के जितने भी प्रखंड मुख्यालय हैं एवं जहां अधिक संख्या में आमजनों का आवागमन रहता है वहां विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल भी तैनात रहेंगे तथा कोई भी व्यक्ति चाहे वह दो पहिया या चार पहिया वाहन अथवा पैदल आ जा रहे हैं तथा बिना मास्क या मास्क को जेब में रखकर घूमते हुए पाए जाते हैं तो उन सभी पर नियमानुसार जुर्माना भी लगाया जाएगा।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क जांच का विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा शहरी क्षेत्र में 09 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां विशेष रूप से जांच अभियान शुरू किया गया है तथा यह निर्देश भी दिया गया है की निर्गत निर्देशों का अनुपालन कठोरता से सुनिश्चित कराया जाए और बिना मास्क के जितने भी लोग पाए जाएंगे उन सभी पर विधिसम्मत जुर्माना भी किया जाएगा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button