जनमुद्दों को लेकर दिल्ली नार्थ डी सी पी से मिले प्रतिनिधि मंडल !
दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट /द चेंज न्यूज
दिल्ली नार्थ क्षेत्र के अंतर्गत कई समस्याओं को लेकर आज नार्थ डी सी पी श्री प्रणय तायल से एन एच आर सी सी बी प्रदेश अध्य्क्ष श्री अभिरंजन कुमार एवं RWA फेडरेशन के सदस्यों ने मुलाकात किया !
मुलाकात कर सर्वप्रथम डी सी पी का स्वागत एवं अभिनंदन किया उसके उपरांत क्षेत्र.में ला ऑर्डर की समस्या , चैन छिनने हेतु सक्रिय गिरोह को रोकने को लेकर विस्तृत चर्चा किया एवं इसपर रोक लगाने की मांग प्रतिनिधि मंडल ने किया ! डी सी पी ने सम्पूर्ण मामले को समझने के उपरांत इसपर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button