रांची (झारखंड) की सड़कों पर छात्रों-नौजवानों की जोरदार धमक।
हेमंत सरकार वादा निभाओ, रोजगार कहां है यह बतलाओ !!
रेलवे सहित तमाम सरकारी कंपनियों/उपक्रमों को बेचे जाने के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव लाओ !!
नई शिक्षा नीति 2020 वापस लो !!
हटिया स्टेशन से झारखंड विधानसभा तक मार्च किया गया। विधानसभा के समक्ष सभा की गई, सभा को इंक़लाबी नौजवान सभा (RYA) के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार, भाकपा माले के वगोदर विधायक विनोद सिंह, AISA के कार्यकारी महासचिव प्रसेनजीत कुमार, RYA के राज्य अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, AISA झारखंड के अध्यक्ष शोहेल, RYA राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल, गिरिडीह जिला सचिव विनय संथालिया आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन तरुण कुमार ने किया।
#15मार्च_विधानसभा_मार्च
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button