परीक्षार्थियों के कठिनाई को देखते हुए डीएसई को डीटीओ से समन्वय स्थापित कर बस की व्यवस्था करने का दिया निर्देश
शिक्षको एवं उनके परिजनों का शतप्रतिशत कोराना टीकाकरण करवाने को लेकर किया निर्देशित
लातेहार
जिले में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से करवाने एवं परीक्षा केंद्र चयन को लेकर उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बेैठक में उपायुक्त श्री इमरान ने सबसे पहले जिले में आयोजित होने वाले मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा से संबंधित जानकारी ली। जिसमें डीइओ के द्वारा बताया गया कि जिले में मैट्रिक के लिए कुल 75 सेंटर बनाए गए है जिसमें 13330 परीक्षार्थी एवं इंटर के लिए कुल 32 केन्द्र बनाए जाने का प्रस्ताव है जिसमें 7438 परिक्षार्थी शामिल होंगें। जिस पर उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले में पूर्ण रूप से कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित करें। उन्होंने मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में विधि-व्यवस्था बनाए जाने को लेकर डीएसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । उपायुक्त श्री इमरान के द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर डीईओ को डीटीओ से समन्वय स्थापित करते हुए वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया,जबकि सभी सेंटर में बिजली,पानी एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में जिले में पहली बार मूल्यांकन सेंटर बनाए जाने की चर्चा की गयी। जिस पर उपायुक्त के द्वारा डीइओ को नियम के तहत ही मूल्यांकन केन्द्र बनाए जाने की बात कही। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री इमरान ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जितने भी शिक्षक है उन्हें कोरोना का टीका लगवाना सुनिश्चित करें एवं शिक्षको से अपील की अपने परिजनों का भी कोरोना टीकाकरण करवाऐं। बैठक में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा को कदाचार एवं शांतिपूर्ण बनाए जाने को लेकर उपायुक्त के द्वारा अन्य कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया,इंटर संघ के अध्यक्ष धमेन्द्र उपाध्याय,जिला शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामप्रसाद यादव,माध्यमिक संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र पाण्डेय,सांसद प्रतिनिधि पवन गुप्ता,मनिका विधायक प्रतिनिधि हरि शंकर यादव,शितलेश कुमार सिंह,उतम कुमार मौजूद थे।
मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा परिणाम बेहतर करने के लिए उपायुक्त ने अभिभावको से की अपील
आगामी मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में जिले का बेहतर परिणाम हो एवं परीक्षा देने वाले बच्चें परीक्षा के पूर्व पूरी तरह से परीक्षा के लिए तैयार हो इसको लेकर उपायुक्त अबु इमरान ने जिले के सभी अभिभावको से अपील की है कि अपने बच्चों को परीक्षा के पूर्व पूरी तरह से मानसिक रूप से तैयार करें। नियमित पढ़ाई पर निगरानी रखें एवं जो भी कमियों को पाए उसे दूर करने का स्वयं भी प्रयास करें या संबंधित शिक्षक से सहयोग लें ताकि परीक्षा के दौरान बच्चों को मनोबल बढ़े एवं जिला का बेहतर परीक्षा परिणाम आऐं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button