
खिलाड़ियों के स्वादानुसार खाने के अलग-अलग व्यंजन बनायें जाए
सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा श्री सुशांत गौरव पहुंचे एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम। हाॅकी झारखण्ड बनाम हाॅकी महाराष्ट्र के बीच आज 3ः30 बजे से मैच शुरू हुआ। हाॅकी झारखण्ड ने 10-00 से मैच में अपना कब्जा जमाये रखा। अन्य दिनों के मुकाबले आज स्टेडियम में खच्चाखच भिड़ देखा गया। उपायुक्त ने द्वितीय पाली मैच के दौरान हाॅकी स्टेडियम पहुंच विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। नियंत्रण कक्ष पहुंच सीसीटी कैमरे से स्टेडियम परिसर के ईद-गिर्द की निगरानी का अवलोकन किया। कक्ष में 24ग7 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होने पार्वती महिला काॅलेस परिसर का निरीक्षण किया। बिजली, पानी, भोजन सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
अनुमण्डल पदाधिकारी ने सफल खेल के संचालन की दिशा में संधारित कार्यों के बारे में जानकारी दी। उपायुक्त ने पार्वती महिला काॅलेज परिसर में खिलाड़ियों के लिए अलग से किये गए स्वादिष्ट एवं झारखण्डी जायका का जायजा लिया। खिलाड़ियों के लिए झारखण्डी व्यंजन का भी प्रबंधन किया गया है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में आजीविका दीदी कैफे के द्वारा झारखण्डी व्यंजन का स्टाॅल लगाया गया है। जहां झारखण्डी पकवान का लुफ्त खिलाड़ी ले रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि खिलाड़ियों के स्वाद्नुसार खाने के अलग-अलग व्यंजन बनायें जाए। उन्होने विधि – व्यवस्था संधारन हेतु प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी, कर्मियों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होने एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम में प्रेक्टीस कर रहीं खिलाड़ियों के खेल का भी अवलोकन किया। वहीं उन्होने मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी श्री महेन्द्र कुमार, जिला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी मो0 शहजाद परवेज, जिला खेल पदाधिकारी श्री तुषार राॅय को मैच के दौरान खेल सुविधाओं के साथ आवश्यक अन्य पहलुओं का भी आकलन करने की बात कही। ताकि आगामी अप्रैल माह में आयोजित हाॅकी प्रतियोगिता में उन सुविधाओं की पूर्ति करते हुए ओर बेहतर सुविधा के साथ खेल का आयोजन किया जा सके।
आगामी हाॅकी खेल के आयोजन के दिशा में अनुमानित 28 राज्यों की टीम हिस्सा लेगी। जिनका आगमन सिमडेगा जिला में 1 अप्रैल से प्रारंभ हो जाएगा।स्टेडियम के चारों दिशाओं में कार्यपालक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। खिलाड़ियों के सुरक्षा के लिए महिला पदाधिकारी सहित महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button