उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, घाटशिला में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल, शैक्षणिक कीट का किया वितरण, छात्राओं को बताए सफलता के मंत्र
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार आज घाटशिला प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत एसबीआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त द्वारा छात्राओं को शैक्षणिक किट(स्कूल बैग एवं अन्य शिक्षण सामग्रियां) प्रदान किया गया । साथ ही मौके पर जिला उपायुक्त ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
जिला उपायुक्त ने छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यार्थी जीवन में सफलता के मंत्र दिए । उन्होने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं है, विद्यार्थी जीवन में जमकर मेहनत करें तथा अपने सपने को पूरा करें। उन्होने कहा कि जीतोड़ परिश्रम करते हुए हैं छात्राएं अपने उज्जवल भविष्य एवं लक्ष्य की प्राप्ति कर सकती हैं ।
जिला उपायुक्त द्वारा इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सभी बालिकाओं के अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा की बात कहते हुए कहा गया कि आज महिलाएं देश के हर एक क्षेत्र में अपने आप को श्रेष्ठ साबित कर रही हैं। उन्होने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि देश के जागरूक नागरिक होने के नाते हम सभी का कर्तव्य बनता है कि बालिकाओं को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए उन्हें अनिवार्य शिक्षा से वंचित ना रखें ।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विनित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला श्री सत्यवीर रजक, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार एस अभिनव, नवनियुक्त परिक्ष्यमान उप समाहर्ता सुश्री चंचला कुमारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री केशव कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुप्रिया कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button