सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता– उपायुक्
आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा कोविड वैक्सिनेशन से सम्बंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सभी छूटे हुए हेल्थ वर्कर्स व एफ.एल.डब्लूस को चिन्हित कर अनिवार्य रूप से वैक्सिनेशन जल्द-से-जल्द पूर्ण करें। साथ ही निर्देशित किया गया कि कोविड वैक्सिनेशन को लेकर सभी एम. ओ.आई.सी पूर्ण रूप से सजग रहते हुए लक्ष्य के अनुरूप ससमय शत प्रतिशत वैक्सिनेशन कराना सुनिश्चित करें एवं निर्धारित फॉरमेट में सम्बन्धित रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाय।
उन्होंने सिविल सर्जन सहित अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर रूप से संचालित करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना अधिकारियों व कर्मियों का अहम दायित्व है।
उपायुक्त द्वारा विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि जिला के सरकारी अस्पतालों में कलर कोड सिस्टम लागू किये जाय। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में कलर कोड सिस्टम लागू किया जा चुका है। इसका अनुपालन सभी सी.एच.सी में किया जाना चाहिये। इसके अनुसार अस्पतालों के बेड पर प्रत्येक दिन कलर कोड के अनुसार अलग-अलग रंग की चादर बिछेगी। इससे मरीजों को हर रोज साफ-सुथरी चादर उपलब्ध हो पाएगी एवं स्वच्छता के दृष्टिकोण से उचित प्रयास होगा।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने सम्बन्धित क्षेत्र के पांच-पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व हेल्थ सब सेंटर का निरीक्षण किया जाय।* उन्होंने कहा कि जिले के पी.एच. सी, सी.एच.सी एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को क्रियाशील कर सफल संचालन महत्वपूर्ण है। साथ ही अस्पतालों की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने हेतु चर्चा की गई। उन्होंने सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी को सभी प्रखंडो में मेटरनिटी सेंटर विकसित करने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने एएनसी, इम्यूनाइजेशन, इंस्टिट्यूशनल एवं होम डिलीवरी (एसबीए द्वारा प्रशिक्षित एएनएम) आदि बिंदुओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही इससे सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मौके पर उन्होंने निर्देश दिए कि एम्बुलेंस की आवश्यकता से सम्बंधित मैपिंग की जाय एवं मदर एन्ड चाइल्ड ट्रेकिंग सिस्टम में शत-प्रतिशत एंट्री सुनिश्चित कराई जाय। साथ ही सभी सी.एच.सी में मरीजों के परिजनों की रहने की भी आवश्यक व्यवस्था किये जाने के सम्बंध में चर्चा की गई।
बैठक के दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि अस्पतालों में मशीनों की कमी, चिकित्सकों की उपस्थिति, मशीनों एवं उपकरणों का प्रयोग, मरीजों की संख्या व अन्य व्यवस्थाओं से सम्बंधित विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सभी सी.एच. सी सेंटरों में प्रज्ञा केंद्र का संचालन किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाय, ताकि गोल्डन कार्ड भी बनाये जाय जिससे सरल रूप से आमजनों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के निमित योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button