किसी ने नौकरी, पेंशन व आवास दिलाने की मांग की तो किसी ने सड़क निर्माण कराने की लगाई गुहार !
उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन कर जिला के विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए फरियादियों कर समस्या को सुना एवं उसके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।
जनता दरबार में घाघरा प्रखण्ड अंतर्गत सनईटांगर गाँव के ग्रामीणों ने उपायुक्त से दिरगाँव-सनईटांगर तक 07 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराने की मांग की है। उपायुक्त को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि सनईटांगर गाँव जंगलों से घिरा अति संवेदनशील क्षेत्र के अंतर्गत आता है। उन्होंने बताया है कि गाँव से घाघरा प्रखण्ड मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय आवागमन लिए सीधा मार्ग नहीं है और न ही गाँव में बिजली की सुविधा है। यहाँ के ग्रामवासी विगत कई वर्षाें से प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक मांग पूरी नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि प्रशासन सड़क का निर्माण कार्य की स्वीकृति नहीं हुई तो ग्रामवासी चंदा कर के सड़क निर्माण करने का निर्णय ले चुके है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से दिरगाँव-सनईटांगर ग्राम से घाघरा प्रखण्ड मुख्यालय तक सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति देने की मांग की है। जिस पर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता आरईओ तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी घाघरा को पत्र अग्रसारित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
एक अन्य मामलें में बिशुनपुर प्रखण्ड अंतर्गत चेड़ा ग्राम निवासी बिरेन्द्र भगत ने उपायुक्त को आवेदन सौंपकर प्रधानमंत्री आवास योजना, बीपीएल नम्बर एवं ट्राई साईकिल दिलाने की गुहार लगाई है। बिरेन्द्र भगत ने बताया है कि मैं एक दिव्यांग गरीब आदिवासी हूॅ। मेरे पास रहने के लिए अपना घर नहीं है वर्तमान में मैं दूसरे के घर में मजबूर हो के रहना पड़ रहा है। साथ ही बी.पी.एल. नम्बर भी नहीं है। जिसके कारण मुझे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है। उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना, बी.पी.एल. नम्बर तथा ट्राई साईकिल के लिए पूर्व मंे भी आवेदन दिया था, परंतु अभी तक किसी प्रकार का लाभ नहीं मिला है। बिरेन्द्र भगत ने उपायुक्त से रहने के लिए आवास दिलाने के साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु बी.पी.एल. नम्बर एवं स्वतंत्र रूप से आवागमन हेतु एक ट्राई साईकिल दिलाने की गुहार लगाई है। जिस पर उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिशुनपुर को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
सदर प्रखण्ड के बेलागड़ा ग्राम निवासी सुकरू खड़िया ने उपायुक्त को आवेदन सौंपकर प्रधानमंत्री आवास एवं बकरीपालन योजना से लाभान्वित करने की मांग की है। सुकरू खड़िया ने आवेदन में बताया है कि वह जन्म से ही एक पैर से दिव्यांग है, साथ ही वर्तमान बेरोजगार रहने की भी बात बताई है। उन्होंने बताया है कि घर है परंतु वह भी गिरने के कगार पर है जो कभी भी गिर सकता है। सुकरू खड़िया ने अपना गरीबी का हवाला देते हुए उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास योजना एवं रोजगार के लिए बकरी पालन योजना से लाभान्वित करने की गुहार लगाई है। जिस पर उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आईटीडीए एवं सदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को पत्र अग्रसारित करते हुए जाँच कर आवष्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावे जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए 01, जमीन हड़पने संबंधी 01, रोजगार दिलाने हेतु 02, केसीसी ऋण हेतु 01 आवेदन, जमीन विवाद से संबंधित 01 मामला, मकान खाली कराने संबंधी 01, मानदेय भुगतान से संबंधित 02, राशन कार्ड से संबंधित 01, विधवा पेंशन से संबंधित 01 आवेदन देकर फरियादियों ने उपायुक्त से त्वरित निष्पादन कराने की गुहार लगाई। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को पत्र अग्रसारित करते हुए जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग गुमला खुशेन्द्र सोन केशरी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button