कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन !
रंजीत भगत / ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा
कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में नाबार्ड द्वारा गोड्डा जिले में कार्यरत कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कृषक उत्पादक संगठन को जिले की विभिन्न विभाग यथा आत्मा कृषि विभाग दुग्ध विकास विभाग उद्यान विभाग मत्स्य विभाग भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है जिनके सफल संचालन में कृषक उत्पादक संगठन की भूमिका अहम है। इनके द्वारा फाइल किए जाने वाले विभिन्न रिटर्न रिपोर्ट ,दैनिक कार्य के दौरान रख रखाव किए जाने वाले विभिन्न दस्तावेज के बारे में श्री केसरी (चार्टर्ड अकाउंटेंट )के द्वारा विशेष रूप से बताया गया कार्यक्रम के दौरान श्री संजय नारायण जिला अग्रणी प्रबंधक के द्वारा कृषक उत्पादक संगठन बैंक लिंकेज के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया ।श्री निर्मल कुमार डीडीएम नाबार्ड के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वैल्यू चेन तथा बिजनेस प्लान के बारे में बताया गया कार्यक्रम सामान्य व कृषि विज्ञान केंद्र गोड्डा के द्वारा उपस्थित कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों को पारदर्शिता तथा ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का सुझाव दिया गया ।*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button