बाल संरक्षण के प्रयास से तीन वर्षों से गुमशुदा बालिका मिली अपने परिजनों से !
आज दिनांक 01.03.2021 को मेहरमा प्रखंड अंतर्गत बाजिदपुर पंचायत की एक गुमशुदा बालिका को उसके परिजनों को सौंपा गया।
बालिका रेल से यात्रा के क्रम में अपनी मां से बिछड़ गयी थी। जिला बाल संरक्षण इकाई, गोड्डा ने बालिका का गृह-सत्यापन एवं सामाजिक अनुसंधान किया। बालिका को आज पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से एसकोर्ट टीम के साथ लाया गया एवं बाल कल्याण समिति, गोड्डा के समक्ष प्रस्तुत कर अभिभावकों को सौंप दिया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई गोड्डा बालिका के गृह-पुनर्वासन से संबंधित अग्रतर कार्रवाई कर रही है।
मौके पर, बाल कल्याण समिति गोड्डा की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना कुमारी झा, सदस्य श्री विनय चौधरी, श्री विजय कुमार, संरक्षण पदाधिकारी ओम प्रकाश, विकास चंद्र एवं अन्य; अनुभव होम, जलपाईगुड़ी की निशि सैब्या, एस्कॉर्ट टीम के देवब्रत सरकार एवं रिंकी सरकार उपस्थित हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button