सेवानिवृत्त हो रहे प्रधानाध्यापिका के विदाई कार्यक्रम में शामिल हुए जिलाधिकारी !
देवघर उपायुक्त चितोलोढ़िया मध्य विद्यालय के सेवानिवृत्त हो रहे प्रधानाध्यापिका के विदाई कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दी। इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा स्तर को बेहतर करना हम सभी जिम्मेदारी है ऐसे में शिक्षक यदि पूरी निष्ठा के साथ शिक्षण का कार्य करें तो निजी विद्यालय भी सरकारी विद्यालय की अपेक्षा पीछे छूट सकते हैं। आने वाले समय में जिले के 5 विद्यालयों का चयन करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया जिनमें निजी विद्यालयों जैसी सुविधाएं विकसित की जा सके एवं पूरी तरह से निजी विद्यालयों के साथ प्रतियोगिता कर सकें। इन विद्यालयों में बेहतर सुविधा एवं शैक्षणिक व्यवस्था बहाल की जाएगी जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button