मार्च तक लक्ष्य पूरा करने को लेकर किया निर्देशित !
लातेहार उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में भूमि संरक्षण विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी। बैठक में भूमि संरक्षण पदाधिकारी के द्वारा किसानों को दिए जाने वाले पंप एवं एचडीपीई पाइप की जानकारी दी गयी एवं लक्ष्य के अनरूप 343 आवेदनों को उपायुक्त के समक्ष प्रस्तूत किया गया। जिस पर उपायुक्त श्री इमरान के द्वारा आवेदनों को अनुमोदित किया एवं निर्देश दिए गए कि सरकार के द्वारा मिले लक्ष्य को मार्च तक पूरा करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त श्री इमरान ने कहा कि जिले में सिंचाई के साधन विकसित करना है जिसको लेकर पदाधिकारी पूरी तन्मयता के साथ कार्य करें। बैठक में उपायुक्त द्वारा सुयोग्य लाभूको को ही लाभ देने का निर्देश दिया गया। मौके पर आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा,जिला कृषि सह भूमि संरक्षण पदाधिकारी राम शंकर प्रसाद,जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुजूर ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय दास,एनडीसी मोहन लाल मरांडी मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button