अवैध निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स ने भीलवाड़ा नगर परिषद को बना दिया नरक !
द चेंज न्यूज़ ब्यूरो / स्टेट ब्यूरो राजस्थान नितेश बंसल की रिपोर्ट
भीलवाड़ा नगर परिषद के क्षेत्र में अवैध निर्माणधीन कॉम्प्लेक्स ने शहर वासियों के ज़िंदगी मे भूचाल ला रखा है ! एक तरफ शहर के सड़को में सीवरेज कार्य कारण सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है वहीं दूसरी और शहर में अवैध निर्माणधीन काम्प्लेक्स जो बिना पार्किंग व बेसमेंट के कारण शहरवासियों की नाक में दम कर रही है !शहर के मुख्य बाजार व सिंधु नगर सहित नागौरी गार्डन ,सेवा सदन रोड, लोमजीवन हैंडलूम रोड इत्यादि जगहों पर कॉम्प्लेक्स मालिको द्वारा वयापक स्तर पर अवैध काम्प्लेक्स का निर्माण लगातार जोर शोर से किया जा रहा है !
नगर परिषद के आदेश को भी नही मानते काम्प्लेक्स मालिक
भीलवाड़ा नगर परिषद के पदाधिकारियों की की मानें तो कहा गया कि नगर परिषद के इंजीनियर के द्वारा कई बार निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स का काम रुकवाया गया परंतु कॉम्प्लेक्स मालिक के द्वारा चोरी छुपे पुनः कार्य किया जा रहा है और रातों रात कार्य कर कॉम्प्लेक्स खड़ा कर देते हैं बाद में नगर परिषद पदाधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण होने की बात कह पल्ला झाड़ देते हैं!
नगर निगम के इस बेतुके बयान एवं जबाब से शहरवासी शहर की सड़कों पर निकलने से भी कतराने लगे हैं ! अब शहर की जनता नगर निगम के पदाधिकारियों की इस कार्यशैली एवं भीलवाड़ा नगर निगम की दुर्दशा के बाद नगर को “नरक” से तुलना करने लगे हैं !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button