वागड़ फूटपाथ दुकानदार हॉकर्स संघ डूंगरपुर ने सभापति ओर उप सभापति का किया सम्मानित !
दक्ष शाह /ब्यूरो रिपोर्ट डूंगरपुर
डूंगरपुर- वागड़ फूटपाथ दुकानदार हॉकर्स संघ डूंगरपुर ने सभापति ओर उप सभापति का किया सम्मान
वागड़ फूटपाथ दुकानदार हॉकर्स संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को नगरपरिषद पहुंचकर सभापति ओर उपसभापति का सम्मान किया । वागड़ फूटपाथ दुकानदार हॉकर्स संघ डूंगरपुर के अध्यक्ष देवीलाल बरंडा उपाध्यक्ष अब्दुल वोरा महासचिव ( महामंत्री ) विनेन्द्र शाह संगठन मंत्री रोशनी , जीतू भाई और संगठन के सभी पदाधिकारियों ने उनका सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन महासचिव विनेन्द्र शाह ने किया संगठन के साथ अन्य सदस्य भी मोजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button