जनता दरबार में हुआ समस्याओं का समाधान
दुमका उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने उपायुक्त राजेश्वरी बी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें मुख्यतः पेंशन,कन्यादान योजना, आवासीय प्रमाण पत्र,आवास से संबंधित मामले,राशन कार्ड से संबंधित मामले थे।प्राप्त शिकायतों के आलोक में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए है और नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है।
उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को दूर करना ही जिला प्रशासन का संकल्प है। जिला प्रशासन के साथ साथ आमजनों को कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।आमजनों के जीवन मे खुशहाली लाकर ही दुमका को एक बेहतर जिला बनाया जा सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button