नारनौल जिला मुख्यालय मसले का हल जनहित पर आधारित हो: डॉ संग्राम
राष्ट्रीय मानवाधिकार, भ्रष्टाचार अपराध नियंत्रण ब्यूरो के विधि सचिव / रा॰स॰ डॉ॰ संग्राम सिंह ने गत
दिवस उपरोक्त विचार मीडिया से ऑन लाइन मुखातिब होते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा की हरियाणा
में “ नारनौल जिला मुख्यालय मुद्दे ” पर जनता के हित / पब्लिक इंटरेस्ट को महत्व देते हुए सरकार
को जल्द से जल्द कोई फैसला लेना चाहिए ताकि गतिरोध दूर हो सके। वैसे भी सुशासन / गुड गवर्नेंस
का वास्तविक अर्थ जनता हितेषी शासन व प्रशासन होता है जिसमें जनता का हित सर्वोप्रिय माना जाता
है। लोकतन्त्र में लोक कल्याण प्राथमिकता के साथ समाहित होता है। डॉ। संग्राम ने लोक हित कि
समस्यों पर कहा कि नारनौल व महेंद्रगढ़ कि अपनी-अपनी क्षेत्रीय समस्याएँ हैं, जिनकी वजह से आमजन
में आक्रोश है जिनका निराकरन बिना वक़्त बर्बाद किए बेहद जरूरी है। उल्लेखनीय है कि नारनौल पुराने
समय से वास्तविक प्रशासनिक केंद्र रहा है गोरतलब है कि जिले के पहले आई॰ ए॰ एस॰ ऑफिसर ने भी
यहीं जॉइन किया था। इस मसले का सौहार्दपूर्ण तरीके से त्वरित हल सरकार से अपेक्षित है, ताकि
नागरिक आंदोलनों की ऊर्जा घनात्मक रूप से राष्ट्र हित में और ज़ोर-शोर काम आ सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button