राज्य मानवाधिकार आयोग तेलंगाना के माननीय अध्य्क्ष ने एन एच आर सी सी बी 2021 कैलेंडर का किया विमोचन !
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार के निर्देशानुसार एवं तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत शारदा ,उपाध्यक्ष श्री सुरेश सिंह राजपुरोहित के प्रबंधन के तहत आज दिनाँक 06 फरवरी 2021 को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो का वार्षिक कलेंडर का विमोचन राज्य मानवाधिकार आयोग तेलंगाना के चैंबर भवन में राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष माननीय जस्टिस श्री जी चन्द्राया सर के द्वारा किया गया !माननीय अध्यक्ष ने एन एच आर सी सी बी के कार्यो का सराहना करते हुए बेहद ही प्रेरक भाषण दिया !
मानवधिकार के लिए शक्रिय और बेहद तत्परता के लिए कार्यरत संस्था एन एच आर सी सी बी को प्रोत्साहित किया एवं हमेशा सहयोग की बात की ! कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष हैदराबाद सेराज हुसैन ,श्रीमती सुप्रिया गौड़ (उपाध्यक्ष) , मोहम्मद अब्दुल जब्बार ( महासचिव ) ,एम डी नसरुद्दीन कादरी ( मीडिया अधिकारी ) , कैलाश ओमपुरी ( ब्लॉक संयुक्त सचिव ) ,एम डी हबीब ( जिला अध्यक्ष युवा ) मोहन मुलानी ( जिला उपाध्यक्ष युवा ) अन्य की उपस्थिति एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही है !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button