बापू की पुण्यतिथि पर जिलाध्यक्ष संग दर्जनों काँग्रेस्सियों ने दी श्रद्धांजलि
गिरिडीह:- शनिवार को गिरिडीह काँग्रेस जिलाध्यक्ष श्री नरेश वर्मा की और से जिला कार्यालय गिरिडीह में राष्ट्रपिता मोहन दास करमचंद गाँधी(महात्मा गाँधी) जी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।जिसमें काँग्रेस जिलाध्यक्ष श्री नरेश वर्मा संग एआईसीसी सदस्या डॉ.मंजू कुमारी,मो.अली खान,प्रो.मुकेश साह,मो.सद्दाम हुसैन,राजेश तुरी,आलमगीर आलम,शेखर सिंह समेत दर्जनों काँग्रेस्सियों ने श्रद्धांजलि दी।श्र्द्धांजलि सभा में सबों ने बापू के वचनों को याद किया व तत्काल समय में भारत में किसानों पर हो रहे अत्याचारों में बापू के नेतृत्व की कमी महसूस करते हुए कहा कि यदि वर्तमान परिस्थिति में बापू हमारे साथ होते तो स्थिति ऐसी नहीं होती।वहीं मौके पर जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया कि बापू सभी भारतवासियों के दिल में सदैव रहते हैं और काँग्रेस सदैव उनके बताए सत्य व अहिंसा के मार्ग में चल कर सेवा करती आ रही है।उन्होंने बताया कि हमें सदैव उनके बताये मार्ग पर चलनी चाहिए इससे मानवता का विकास होगा व मानवता से समाज का विकास होगा। अंत में उन्होंने बताया कि जब-जब किसान,मजदूर शोषित होते हैं वैसे समय में सदैव बापू की कमी महसूस होती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button