E.D ने माओवादी अभिजीत यादव की संपत्ति जप्त की !
पलामू: माओवादी कमांडर महावीर यादव उर्फ अभिजीत यादव के खिलाफ पलामू में बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने शुक्रवार को माओवादी अभिजीत द्वारा अर्जित करोड़ों की सम्पति को जब्त कर लिया है। ED ने मेदिनीनगर, छतरपुर व हरिहरगंज में स्थित अभिजीत यादव की सम्पति को जब्त कर लिया है।
ED ने 6 प्लॉट और एक मकान पर अपना बोर्ड लगा दिया है। मेदिनीनगर के निमिया और बैरिया में सदर अंचलाधिकारी रामनरेश सोनी के मोजूदगी में जमीन जब्त करने की कार्रवाई हुई। छतरपुर में तीन प्लॉट, हरिहरगंज में एक प्लॉट और एक अर्द्धनिर्मित मकान जब्त किया गया। जब्त सम्पति को अभिजीत यादव ने अपनी पत्नी गीता देवी के नाम खरीदा था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button