
लाफार्ज सीमेंट के गोदाम में हुई दुर्घटना में मृतक के परिजन से मिले विधायक !
बीते दिन सरिया के लाफार्ज सीमेंट गोदाम में रैक से सीमेंट की बोरियों के गिरने से हुई दुर्घटना में बगोदर थाना क्षेत्र के ढिबरा गांव के निवासी लखन महतो की मौत की खबर सुनकर बगोदर भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह उनके घर ढिबरा पहुँच कर मृतक के परिजनों एवम ग्रामीणों को ढांढस व हिम्मत दिलाये और लाफार्ज सीमेंट एजेंसी के मालिक से 500000/-रु( पांच लाख रुपए )मुआवजा सहायता राशि देने पर सहमति बनवाई जिसमे से तत्काल नगद 50000/-रु( पचास हज़ार रुपये) मृतक लखन महतो के परिजनों को दिया गया और साथ शेष राशि आगामी 20 फरवरी तक पूरी दे देने का एकरार करवाया गया।और जो दो मजदूर उक्त दुर्घटना में घायल है, उनकी समुचित इलाज सीमेंट एजेंसी के मलिक करेंगे जब तक दोनों पूरी तरह से स्वस्थ नही हो जाते है !
मौके पर बगोदर विधायक विनोद कु०सिंह साथ भाकपा( माले) के प्रखंड सचिव पवन महतो ,झामस महासचिव परमेश्वर महतो,बगोदर मध्य जिला परिषद सरिता महतो, हरेंद्र कुमार सिंह, सरिया माले प्रखण्ड सचिव भोला मंडल, बिजय सिंह पूरन कुमार महतो, कौलेश्वर महतो,दोनदलो मुखिया गीता देवी ख़ूबलाल महतो ,मनोहर सिंह बग्गा, मनोज मंडल, सोनू पाडेय,जिप सदस्यअनूप पांडेय के साथ साथ ढिबरा और दोनदलो के सैकड़ों ग्रमीण उपस्थित थे!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button