
बरकट्ठा में युवाओं ने निकला तिरंगा यात्रा उमड़ी जन सैलाब
72वाँ गणतंत्र दिवस के शुभ-अवसर पर 26 जनवरी को बरकट्ठा जी०टी०रोड पुरा तिरंगा से लिपट गया और भारत माँ की भक्तिमय में विलिन हो गया आज का दिन युवाओं ने बरकट्ठा में एक इतिहास रच दिये और पहली बार हिन्दू,मुस्लिम,सिख-इसाई सभी भाईयो ने मिल कर 1200 फिट लंबी तिरंगा यात्रा निकाल कर भारत माँ को सलामी देते हुऐ वीर सपूतो को याद किये और सभी ने आपस में मिलकर रहने का संकल्प लिया| तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि विधायक माननीय श्री अमित कुमार यादव जी शामिल हुवे और युवाओं का हौसला को बुलंद किये मौके पर जिप सदस्य श्रीमती कुमकुम देवी, कमेटि अध्यक्ष दिपक राणा जी,मुकेश पाण्डेय,अमित अग्रहरी, मानव राज,प्रियेश पांडेय,रंजीत प्रसाद,श्रीकांत पांडेय,अशोक गुप्ता, साकेत कुमार आदि प्रखंड के सभी युवा साथी गण मौजुद थें
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button