“पूरी दुनिया के साथ-साथ हमारा देश को भी नशे के खौफनाक चंगुल से आज़ादी जरूरी ”:डॉ॰ संग्राम

 

ब्यूरो चीफ़, हरियाणा, गुरुग्राम / दी चेंज न्यूज़

उपरोक्त विचार चेंज मीडिया से मुखातिब होते हुए राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधी, मानवाधिकार एवं अपराध
नियंत्रण ब्यूरो के विधि सचिव एवं रा॰ सलाहकार डॉ संग्राम सिंह ने व्यक्त किए। उन्होने कहा कि तेज़ी से
बदलती जीवनशैली की वजह से आज काफी लोग मानसिक तनाव के साथ-साथ नशे की लत के
शिकार हो रहे हैं। ये चीज़ें लोगों को शरीरिकि रूप से ही कमज़ोर नहीं बना रही बल्कि मानसिक रूप से
भी उन्हें पंगु बना रही हैं। यह एक बहुत ही गंभीर समस्या है। डॉ संग्राम आगामी गणतन्त्र दिवस पर
देशवासियों को बधाई दे रहे थे। उन्होने याद दिलाया कि आजादी के दीवानों ने हमें न केवल स्वतंत्रता
दिलाई, बल्कि राष्ट्र निर्माण का जिम्मा भी सौंपा, लेकिन आज हम नशे के आदी होते जा रहे हैं। कंधे
कमजोर और देश कि ज़िम्मेदारी ?
उन्होने लोगों से इस पवित्र दिन से किसी भी तरह का नशा न करने की अपील की। इस बारे में हम
शपथ ले और नशे से आज़ाद हो जाएँ । डॉ संग्राम ने वार्ता में कहा कि हाल ही में ग्लोबल एडल्ट टोबैको
की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की लगभग एक तिहाई आबादी तंबाकू का सेवन करती है। यदि हम
आकड़ों की बात करें तो चाइल्ड लाइन इंडिया फॉउन्डेशन रिपोर्ट के मुताबिक़ देश में 65 प्रतिशत नशाखोरी
से वे युवा ग्रस्त है ,जिनकी उम्र 18 वर्ष से भी कम है। सरकारी आकड़ों के हिसाब से देश की 70 से 75
प्रतिशत आबादी किसी न किसी प्रकार का नशा करती है। जिसमें सिगरेट, शराब व गुटखा की ओर युवा
सबसे ज्यादा आकर्षित हो रहे है और तीन में से एक युवा किसी न किसी प्रकार के नशे का आदी है।
एक सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में नशीली दवाओं की तस्करी में पिछले तीन सालों में पांच गुना
कि वृद्धि हुई है । पिछले 10 सालों में हुई है शराब की खपत दोगुनी हो गई है। भारत में हर साल
लगभग 181 अरब रूपये का नशे का कारोबार होता है। आजादी के दीवानों ने हमें न केवल स्वतंत्रता
दिलाई बल्कि राष्ट्र निर्माण का जिम्मा भी सौंपा, लेकिन क्या हम शहीदों के सपनों पर खरे उतरे पाये हैं
?
डॉ संग्राम सिंह ने कहा कि  गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण, स्कूल-कॉलेज के समारोह, छुट्टी का एक दिन
या टीवी, एफएम पर देशभक्ति के गाने सुनना या फिर कुछ सरकारी-गैरसरकारी कार्यक्रमों में शिरकत
करना ही नहीं पर इससे बढ़ कर भी है? इस दिन हम नशे से आज़ादी का संकल्प ले और राष्ट्र निर्माण
में अपना योगदान दे, यही वास्तविक देशभक्ति है, देश सेवा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.