प्रज्ञा केंद्रों के संचालक के साथ DC ने किया बैठक !
ब्यूरो रिपोर्ट देवघर ….
झारखंड किसान ऋण माफी योजना के सफल संचालन को लेकर जिले के 100 से अधिक प्रज्ञा केन्द्र संचालकों के साथ ऑनलाइन बैठक कर उन्हें उनकी भूमिका से अवगत कराया। साथ ही योजना का लाभ लेने हेतु आवेदकों द्वारा अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के अलावा लाभुकों से उनका आधार, राशन, स्वघोषणा प्रमाण पत्र, एक रूपये का शुल्क, मोबाईल नंबर एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क प्रज्ञा केंद्रों द्वारा लिया जाना है। इसके अलावे सभी प्रज्ञा केन्द्र संचालकों को निर्देशित किया कि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु किसानों को प्रज्ञा केन्द्रों का चक्कर न लगाना पड़े। सबसे महत्वपूर्ण कृषकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस हेतु अपने स्तर से सभी कृषकों का सहयोग करें न कि सेवा शुल्क या अन्य सुविधाओं हेतु कोई मनमानी करें। अन्यथा नियमों का उल्लंघन या गलत करने वाले प्रज्ञा केन्द्र संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button