सिडनी टेस्ट : टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का ऐलान, मयंक की जगह रोहित की हुई वापसी, सैनी करेंगे डेब्यू
सिडनी। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर गुरुवार से आस्ट्रेलिया के साथ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में पदार्पण करेंगे। सैनी को चोटिल उमेश यादव के स्थान पर टीम में लाया गया है। उम्मीद के मुताबिक रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है। वह मयंक अग्रवाल की जगह टीम में आए हैं। रोहित और गिल भारत के लिए तीसरे टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करेंगे।
हैरानी की बात यह है कि नाकाम साबित होने के बावजूद भी टीम में हनुमा विहारी को एक और मौका दिया गया है। हालांकि, यह पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा का खेलना तो तय है लेकिन हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल में से किसे बाहर किया जाएगा। उमेश यादव के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में एक और बदलाव देखने को मिला है। दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी टेस्ट में डेब्यू करेंगे। नवदीप सैनी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ देंगे जबकि गेंदबाजी की अगुवाई फॉर्म में चल रहे आर अश्विन करेंगे। रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में इस मैच में भी रहेंगे।
भारतीय टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button