देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू का प्रकोप, केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के बीच अब एक और नई आफत ने दस्तक दे दी है। पिछले एक हफ्ते के दौरान राजस्थान, केरल, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा सहित कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। इन राज्यों में लगातार बड़ी संख्या में हो रही पक्षियों की मौत के बाद केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है और राज्य सरकारों से कहा है कि इस बीमारी (H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा) का संक्रमण रोकने के लिए जो भी जरूरी कदम हों, वो तत्काल उठाए जाएं। सरकार ने राज्यों को जारी दिशा-निर्देश में यह भी कहा है कि पक्षियों की इस बीमारी का मानव शरीर या दूसरे जानवरों में फैलने से गंभीर हालात पैदा हो सकते हैं, इसलिए इस दिशा में भी तुरंत प्रभावी उपाय किए जाएं।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि पक्षियों में इस बीमारी के किसी भी तरह के लक्षणों पर निगरानी बढ़ाई जाए। पर्यावरण मंत्रालय ने अपने निर्देशों में ‘भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिसीज’ की उस रिपोर्ट का भी हवाला दिया है, जिसमें बताया गया है कि अगर किसी पक्षी के अंदर H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा पॉजिटिव मिलता है तो वो ना केवल पोल्ट्री बल्कि जंगली पक्षियों को भी संक्रमित कर सकता है।
केरल में बर्ड फ्लू को घोषित किया गया राजकीय आपदा
आपको बता दें कि बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल सरकार ने मंगलवार को ही इसे राजकीय आपदा घोषित कर दिया है। केरल सरकार ने राज्य के सभी जिलों में बर्ड फ्लू को लेकर चेतावनी भी जारी की है। बर्ड फ्लू के कारण पिछले कुछ दिनों में प्रवासी पक्षियों सहित हजारों पक्षियों की मौत के मामले सामने आए हैं। केंद्र सरकार ने हालात को गंभीर बताते हुए H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा को लेकर एक सामान्य गाइडलाइन भी जारी की है। गौरतलब है कि बर्ड फ्लू के मामले सबसे पहले राजस्थान में उस वक्त सामने आए, जब बड़ी संख्या में कौवे मृत पाए गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button