JAC Exam 2021: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब होगी परीक्षाएं
रांची। झारखंड बोर्ड की परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा 9 मार्च से मैट्रिेक और इंटर की शुरू होगी, जो 26 मार्च तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगी। उक्त जानकारी जैक चेयरमैन डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने दी।
बता दें कि कोरोना के कारण पिछले लगभग 9 महीने से स्कूल-कॉलेज बंद है। जिसको लेकर कयास लगाया जा रहा था कि इस वर्ष परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया जा सकता है। मगर आज जैक अध्यक्ष ने परीक्षा की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस वर्ष परीक्षा में लगभग साढे 7 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए 21 दिसंबर से राज्य में 9वीं से 12वीं तक की कक्षा को शुरू कर दिया गया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button