बेनतीजा रही सरकार और किसानों के बीच सातवें दौर की बैठक, एमएसपी और कानून वापस लेने पर अड़े
नई दिल्ली। सरकार और किसानों के बीच आज 8वें दौर की बैठक विज्ञान भवन में हुई। सरकार और किसानों के बीच तीन घंटे तक बेनतीजा रही, एमएसपी और कानून वापस लेने पर गतिरोध बना हुआ है। अगली बैठक 8 जनवरी को होगी। किसानों के कानून रद्द करने की मांग पर सरकार ने एक संयुक्त कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा। लेकिन किसान नेता इस पर राजी नहीं हैं। किसानों की एक ही मांग है कि सरकार एमएसपी पर लिखित में आश्वासन दे और तीनों कानूनों को रद्द करने का वादा करे।
उधर, बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच आज बात नहीं बनी। 8 जनवरी को दोबारा बैठक होगी। हम किसानों का सम्मान करते हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर भी बातचीत हुई। किसानों को सरकार पर भरोसा है।
उधर, आज भी लंच ब्रेक में किसानो ने लंगर से आया खाना ही खाया। करीब 200 लोगों का खाना लंगर से विज्ञान भवन पहुंचाया गया। बता दें कि पिछली मीटिंग में केंद्रीय मंत्रियों ने भी किसानों के साथ ही खाना खाया था।
गौरतलब है कि सरकार और किसान संगठनों के बीच अबतक 7 दौर की बातचीत हो चुकी है। 7वें दौर की बातचीत के बाद दोनों पक्षों में दो मुद्दों पर सहमति बन गई है, लेकिन कानूनों को वापस लेने की मांग पर किसान संगठन अड़े हुए हैं। आंदोलन के दौरान होने वाली मौतों में ज्यादातर बुजुर्ग किसान ही हैं, बावजूद इसके कड़ाके की ठंड में भी बॉर्डर पर मौजूद किसानों में बुजुर्गों की जमघट बनी हुई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button