दुनियाभर में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 8.45 करोड़ के पार
वाशिंगटन। वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 8.45 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मौतें 18.3 लाख से अधिक हो गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने रविवार को दी।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में दुनियाभर में संक्रमण के कुल मामले और मौतें क्रमश: 84,517,989 और 1,834,963 हैं।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है,जहां संक्रमण के कुल मामले 20,396,243 और 349,933 मौतें दर्ज की गई हैं।
संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 10,305,788 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 149,218 है।
सीएसएसई के अनुसार, दस लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,716,405), रूस (3,179,898), फ्रांस (2,700,480), ब्रिटेन (2,607,541), तुर्की (2,232,035), इटली (2,141,201), स्पेन (1,928,265), जर्मनी (1,773,540), कोलम्बिया (1,666,408), अर्जेंटीना (1,634,834), मेक्सिको (1,443,544), पोलैंड (1,312,780), ईरान (1,237,474), यूक्रेन (1,102,256), दक्षिण अफ्रीका (1,088,889) और पेरू (1,015,137) हैं।
संक्रमण से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 195,725 मौतों के साथ अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।
वहीं 20,000 से अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (126,507), इटली (74,985), ब्रिटेन (74,682), फ्रांस (65,048), रूस (57,235), ईरान (55,438), स्पेन (50,837), कोलंबिया (43,765), अर्जेंटीना (43,375), पेरू (37,680), जर्मनी (34,257), दक्षिण अफ्रीका (29,175), पोलैंड (29,058), इंडोनेशिया (22,555) और तुर्की (21,295) हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button