श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर, सर्च आॉपरेशन जारी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को शव को बरामद कर लिया है। हालांकि अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। श्रीनगर के परिम्पोरा इलाके में बीती रात मुठभेड़ हुई और अभी भी इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने मंगलवार शाम परिम्पोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया था। इसके बाद घेराबंदी को और पुख्ता किया गया। अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से पूरी रात रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं। अभी भी अभियान जारी है।
उधर, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने LoC के साथ मेंढर सब-डिवीजन में बालाकोट सेक्टर के डब्बी गांव में झाड़ियों में रखे दो पिस्तौल, 70 पिस्तौल के राउंड और दो ग्रेनेड बरामद किए हैं। पुंछ के एसएसपी रमेश अंगराल का कहना है कि हथियार और गोला-बारूद पाकिस्तान से आतंकवादी संचालकों द्वारा छिपा कर रखे गए थे और रविवार को गिरफ्तार किए गए तीन आतंकवादी सहयोगियों के खुलासे के बाद बरामद किए गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button