नई गाड़ियों के फ्रंट सीट्स के लिए अनिवार्य हो सकते हैं एअर बैग!
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत में वाहनों के लिए फ्रंट साइड एयरबैग अनिवार्य करने पर जनता की प्रतिक्रिया मांगी। सभी नए कार मॉडलों को अगले अप्रैल से आगे की दोनों सीटों के लिए एयर बैग देना जरूरी हो सकता है।
इसे लेकर सड़क परिवहन मंत्रालय ने सोमवार को एक ड्राफ्ट अधिसूचना पेश की, जिसमें मंत्रालय ने कहा है कि ये नियम सभी गाड़ियों पर लागू होगा, चाहे फिर वो किसी भी मॉडल या फिर कीमत की हों। ताकि उसमें सवारी करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रस्ताव में भारत में सभी नए और मौजूदा वाहनों में फ्रंट साइड एयरबैग को अनिवार्य बनाने के लिए कहा गया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “कार्यान्वयन के लिए प्रस्तावित समयसीमा नए मॉडल के लिए 1 अप्रैल 2021 और मौजूदा मॉडलों के लिए 1 जून 2021 है।”
बयान में कहा, “इसे ड्राफ्ट अधिसूचना सं. जीएसआर 797 (ई) दिनांक 28 दिसंबर 2020 को मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है।”
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button