
किसी भी अपराधिक गतिविधियों या धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : एस डी पी ओ
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में पतरातू थाना, बरकाकाना ओ पी, भुरकुंडा ओ पी, भदानीनगर ओ पी, एवं बासल थाना के द्वारा संयुक्त रुप से पतरातू थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया तथा समिति को विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए। मुहर्रम शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर विधि व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। किसी भी तरह का धार्मिक उन्माद, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या किसी अन्य तरह की आपराधिक गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी उक्त बातें पतरातू एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र चौधरी ने कही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button