मेलबर्न टेस्ट : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट धोया, सीरीज 1-1 से की बराबरी
मेलबर्न। टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया । इसके साथ ही मेहमान टीम चार मैच की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है। टीम इंडिया के इस जोरदार पलटवार से आस्ट्रेलियाई टीम अपने ही घर में इस वक्त दबाव में हैं। इस दबाव के पीछे है भारतीय टीम की गेंदबाजी यूनिट।
टीम इंडिया के गेंदबाज कंगारुओं को उनके अपने मैदान पर पैर जमाने का मौका नहीं दे रहा है। इस बात का सबसे बड़ा सबूत ये है कि दो टेस्ट मैच की चार पारियों में अब तक कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शतक तक नहीं लगा पाया। सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्कोरबोर्ड पर गौर करें, तो भारतीय गेंदबाजों की आक्रामकता का प्रमाण नजर आएगा। यानी दो डबल करंट मेजबान टीम को लगा है, उसकी वजह से एडिलेड से लेकर मेलबर्न तक न तो टीम 200 रन के आंकड़े को पार कर सकी है और न ही उसका कोई बल्लेबाज शतक लगा सका है।
200 का आंकड़ा नहीं पार कर पा रहा ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज अभी जारी है। चार मैच की इस सीरीज में पहला मैच भारत हार गया। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह थी भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन दूसरा टेस्ट मैच चार दिन में खत्म हो चुका है। एडिलेड टेस्ट और मेलबर्न टेस्ट मैच में एक बार ऑस्ट्रेलिया के स्कोरबोर्ड पर ध्यान दीजिए। ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 191 रन पर ऑल आउट हो गई. दूसरी पारी में उनके सामने 90 रन का छोटा लक्ष्य था, जिसे उन्होंने हासिल कर लिया।
दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 195 रन पर सिमट गई जबकि दूसरी पारी में भी टीम 200 रनों तक नहीं पहुंच पाई। यानी ऑस्ट्रेलिया अब तक इस सीरीज की चार पारियों में से एक बार भी 200 रन से आगे नहीं जा पाई। अपने घर में सबसे खतरनाक विरोधी के तौर पर मशहूर कंगारुओं ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। अब तक इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ दो अर्धशतक लगे हैं। जो कप्तान टिम पेन और जो बर्न्स के बल्ले से निकले।
भारत की ओर से सिराज ने तीन सफलता हासिल की जबकि जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। उमेश यादव, जो अब चोटिल हैं को एक सफलता मिली।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button