जैक परीक्षा 2021: ओएमआर शीट पर होने वाली आठवीं और नौवीं की परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र जारी
रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 2021 में ओएमआर शीट पर होने वाली आठवीं और नौवीं क्लास का मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया है। गुरुवार को जैक की वेबसाइट पर इसे जारी कर किया गया। आठवीं और नौवीं के छात्र-छात्राएं जैक की वेबसाइट (jac.jharkhand.gov.in) के डाउनलोड सेक्शन से मॉडल प्रश्न पत्र अपलोड कर सकते हैं। आठवीं बोर्ड के लिए जारी किए गए मॉडल प्रश्न पत्र के पहले सेट में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में 20-20 ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिए गए हैं। सभी ढाई-ढाई अंक के प्रश्न हैं और कुल ढाई सौ अंक की परीक्षा होगी।
वहीं, नौंवी के जारी मॉडल प्रश्न पत्र में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के 40-40 ऑब्जेक्टिव प्रश्न रखे गए हैं। यह सभी प्रश्न एक-एक अंक का निर्धारित है। आठवीं और नौवीं की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। हर साल जनवरी में होने वाली यह परीक्षा 2021 में फरवरी या मार्च में आयोजित की जाएगी। आठवीं और नौवीं के मॉडल प्रश्न पत्र सेट वन जारी करने के बाद जैक क्रिसमस के बाद 10वीं, 11वीं और 12वीं के मॉडल प्रश्न पत्र का एक-एक सेट इस साल जारी करेगा।
वहीं, 28 दिसंबर को मैट्रिक और इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंटल, इंटरमीडिएट वोकेशनल और मदरसा मध्यमा परीक्षा के परिणाम भी जारी किए जा सकेंगे। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से शैक्षणिक सत्र 2020-21 में आठवीं और नौवीं के लिए स्कूल अब तक नहीं खोल सके हैं। पढ़ाई बाधित होने के कारण दोनों के ही पाठ्यक्रम में 40 फीसदी की कटौती की गई है। परीक्षा में निर्धारित 60 फीसदी पाठ्यक्रम से ही प्रश्न पूछे जाएंगे। उसी आधार पर प्रश्नों को मॉडल प्रश्न पत्र में रखा जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button