सरकार के अफसर बेलगाम , चल रही ट्रासंफर पोस्टिंग का खेल : भुनेश्वर मेहता
ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड ….
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव एवं पुर्व सांसद श्री भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने सरकार पर जोरदार प्रहार किया है और कहा कि राज्य में किसानों के साथ अनाज बेचने में आ रही समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है ! किसान धान को आसान तरीके से बेच सके इसको लेकर सरकार को ज्यादा से ज़्यादा क्रय केंद्र बनाने की जरूरत है और 1 से 5 किवंटल तक धान बेचने वालों को तुरंत पैसे मिले एवं 15 किवंटल से ऊपर बेचने वाले को आधा पैसा का भुगतान धान लेते वक्त हो और शेष बाद में जल्दी हो !
इन्होंने कहा की इस सरकार में भरस्टाचार चरम स्तर पर बढ़ गई है बड़े स्तर पर ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल में करोड़ों रूपए की भरस्टाचार चल रही है ,मुख्यमंत्री से इस मामले को लेकर जल्द ही मिलने की बात की ! पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता ने कहा कि सरकार में बैठे अफ़सर बेलगाम हो गए है जिसको काबू करने की जरुरत है !
भुनेश्वर मेहता ने सरकार को कोसते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ जनता ने हेमंत सरकार को लाया वह उम्मीद पूरी होती नहीं दिख रही है इस सम्पूर्ण मामले को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलूँगा !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button