
रांची: मोरहाबादी मैदान में धारा 144 लागू, पांच व्यक्ति से अधिक की भीड़ पर होगी कार्रवाई
रांची। राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में धारा 144 लागू कर दी गई है। अब यहां कोई भी राजनीतिक पार्टी, संगठन या कोई अन्य धरना, प्रदर्शन, जुलूस या प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। रांची के एसडीओ पवन कुमार ने बताया कि निषेधाज्ञा 18 दिसंबर से ही लागू कर दी गई है। यह आगले आदेश तक लागू रहेगा।
उन्होंने बताया कि अब मोरहाबादी मैदान में सरकारी काम में लगे अधिकारी या कर्मचारी को छोड़कर 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ एक जगह जमा नहीं हो सकेंगे। किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, राइफल, रिवॉल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर रोड पर निकलना या चलाना प्रतिबंधित रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मोरहाबादी में फिलहाल सैकड़ों युवा आंदोलन कर रहे हैं। इसमें जिला आरक्षी परीक्षा 2015 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी और होम गार्ड के विभिन्न जिलों के जवान शामिल हैं। आरक्षी परीक्षा के अभ्यर्थी एक महीने से आंदोलनरत हैं। इनमें कुछ की तबीयत भी बिगड़ने लगी है। विपक्षी पार्टियां इसे मुद्दा बनाने लगी थी। धारा 144 लागू होने के बाद अब सरकार इन सभी युवाओं को यहां से हटा सकती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button